नीदरलैंड के विज्क आन जी में आयोजित टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट में आज डी गुकेश का मुकाबला अमरीका के फैबियानो कारूआना से होगा।
गुकेश ने पहले राउंड में अनीश गिरी को हराकर और दूसरे राउंड में व्लादिमीर फेडोसेव के साथ ड्रॉ खेलकर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा।
इसके अलावा विश्व नंबर 4 अर्जुन एरिगैसी हमवतन आर प्रज्ञानंदधा से भिड़ेंगे, जबकि भारतीय मूल के लियोन ल्यूक मेंडोंका का मुकाबला पेंटाला हरिकृष्णा से होगा।
प्रज्ञानंदधा ने कल अपना पहला मैच ड्रॉ करके पेंटाला हरिकृष्णा के खिलाफ जीत हासिल की। वहीं अर्जुन एरिगैसी कल अनीश गिरी के खिलाफ अपना मैच ड्रॉ करने में सफल रहे।