नवम्बर 16, 2024 12:47 अपराह्न

printer

टाटा स्टील आदिवासियों को अपनी कला-संस्कृति से जोड़ने के साथ-साथ रोजगार में भी प्राथमिकता दे रही हैः टीवी नरेंद्रन

टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक तथा सीईओ टीवी नरेंद्रन ने कहा है कि देशभर के जितने भी आदिवासी समुदाय हैं, उनकी समस्याएं लगभग एक समान हैं। उन्होंने कहा कि टाटा स्टील आदिवासियों को अपनी कला-संस्कृति से जोड़ने के साथ-साथ रोजगार में भी प्राथमिकता दे रही है।

 

श्रीनरेंद्रन जमशेदपुर के बिष्टुपुर गोपाल मैदान में आयोजित संवाद कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।