बीते दिनों मनाली के निकट पलचान में आई बाढ़ के कारण अटल टनल की ओर जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी तथा सड़क व पुल बड़े-बड़े पत्थर व मलवा से भर गई थी। हालांकि इस सड़क को सीमा सड़क संगठन द्वारा खोल दिया गया है।
जिला प्रशासन ने पलचान से आगे टनल की ओर जाने वाले रास्ते को ठीक करने के लिए आज से 31 जुलाई तक सुबह 11 बज़े से 3 बज़े तक इस रास्ते को आम वाहनों की आवाजाही के लिए बंद करने का आदेश पारित किया है।
उपायुक्त कुल्लू तोरूल एस रवीश ने बताया कि इस दौरान सिर्फ आपातकालीन वाहनों को ही जाने की अनुमति होगी ।उन्होंने बताया कि सड़क की मुरम्मत का काम जल्द हो इसलिए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि लाहौल की तरफ जाने वाले वाहन रोहतांग पास से भी होकर भी जा सकते हैं।