जनवरी 17, 2025 3:26 अपराह्न

printer

टनल पार्किंग के साथ ही शहरों में अंडरग्राउंड पार्किंग बनाने की योजना

प्रदेश सरकार राज्य के कई स्थानों पर टनल पार्किंग के साथ ही शहरों में भी अंडरग्राउंड पार्किंग बनाने की योजना बना रही है। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं, इसलिए सरकार का सबसे ज्यादा फोकस पार्किंग पर है।

 

उन्होंने कहा कि टनल पार्किंग और अंडरग्राउंड पार्किंग को लेकर सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। श्री अग्रवाल ने कहा कि टनल पार्किंग वाला उत्तराखंड पहला प्रदेश होगा।

 

उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर शहरों में अंडरग्राउंड पार्किंग भी बनाए जाएंगी।