मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 26, 2024 4:23 अपराह्न

printer

झाड़ियों और कचरा को साफ करके  मैत्री ग्राम संगठन और स्वयं सहायता समूह ट्रहाई की महिलाओं ने स्वच्छता का दिया संदेश

बरसात के दौरान गांव के रास्तों उगी झाड़ियों और कचरा को साफ करके  मैत्री ग्राम संगठन और स्वयं सहायता समूह ट्रहाई की महिलाओं ने स्वच्छता का संदेश दिया है । एलआरपी रंजना, मैत्री संगठन की प्रधान पूनम ने बताया कि समूचे प्रदेश में सरकार द्वारा  स्वच्छता अभियान आरंभ किया गया है जिसके चलते ट्रहाई के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने भी  गांव के सभी रास्तों की झाड़ियों साफ करने के अलावा यत्र तत्र फैले प्लास्टिक व अन्य कचरा को एकत्रित करके उसका प्रबंधन किया  गया ।

उन्होने  गांव के सभी लोगों से अपने घर के आसपास उगी झाड़ियों व घास को साफ करने का आग्रह किया है । इस स्वच्छता अभियान में एलआरपी रंजना, मैत्री ग्राम संगठन की प्रधान पूनम , गायत्री , तारा, रेनम,पार्वति, रेखा, सीमा, निशा और कविता सहित समूह की सभी महिलाओं ने भाग लिया ।