मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 4, 2024 8:24 पूर्वाह्न

printer

झारखण्ड: वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पलामू और गुमला जिले के सिसई में करेंगे जनसभा

प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी और आज झारखंड में सुबह 11 बजे पलामू और दोपहर 12.30 बजे गुमला जिले के सिसई में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। श्री मोदी 13 मई को आम चुनाव के चौथे चरण के मतदान के लिए पलामू से राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन उम्मीदवारों बी.डी. राम और लोहरदगा निर्वाचन क्षेत्र से समीर ओरांव के समर्थन में प्रचार करेंगे। यह किसी भी प्रधानमंत्री की सिसई की पहली यात्रा होगी।

श्री मोदी चुनाव प्रचार के लिए झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 9.30 बजे रांची स्थित राजभवन से पलामू के लिए रवाना होंगे। पलामू और सिसई में जनसभा को संबोधित करने के बाद वे बिहार के दरभंगा में एक और जनसभा के लिए रवाना होंगे।