राज्य में चार चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भी मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराना और पोलिंग पार्टी को सुरक्षित पहुँचाने के लिए लगातार रणनीति बनाई जा रही है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि राज्य की भौगोलिक बनावट की वजह से कुछ मतदान केंद्र जो दुर्गम इलाके में हैं, वहां पोलिंग पार्टी के जाने के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। हेलीकॉप्टर के अलावा ट्रेन, नाव और सड़क मार्ग से मतदानकर्मियों को मतदान केंद्रों तक भेजा जाएगा।
Site Admin | मार्च 24, 2024 4:34 अपराह्न
झारखण्ड: राज्य में चार चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर
