अगस्त 23, 2024 9:29 अपराह्न

printer

झारखण्‍ड में विधानसभा चुनाव के लिए राज्‍य के प्रभारी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सोरेन पर सत्ता में बने रहने का लगाया आरोप

झारखण्‍ड में विधानसभा चुनाव के लिए राज्‍य के प्रभारी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन सत्ता में बने रहने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। रांची में पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री चौहान ने कहा कि झारखंड की मौजूदा स्थिति के लिए हेमंत सोरेन जिम्मेदार हैं।