झारखण्ड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन आज सुबह तेलंगाना के राज्यपाल का पदभार ग्रहण करेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने श्री राधाकृष्णन को तेलंगाना के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। तेलंगाना की राज्यपाल और पुडुचेरी की उपराज्यपाल डॉक्टर तमिलिसाई सौंदरराजन ने दो दिन पहले त्यागपत्र दे दिया था।
श्री राधाकृष्णन पुडुचेरी के उप-राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी देखेंगे। राज्य उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश आलोक अराधे हैदराबाद के राजभवन में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।