झारखण्ड उच्च न्यायालय ने पिछले 70 दिनों में 24 हजार 769 मामलों का निपटारा करते हुए एक रिकॉर्ड कायम किया है। इतने मामलों का निपटारा होने पर कुल लंबित मामलों में लगभग छह प्रतिशत से अधिक की कमी आयी है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एस चंद्रशेखर सहित उन्नीस न्यायाधीशों द्वारा लंबित मामलों में कमी लाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इस वर्ष पहली जनवरी को कुल पचासी हजार पांच सौ तिरानबे मामले अदालत में लंबित थे। इसमें से उच्च न्यायालय ने पहली जनवरी से लेकर तीन अप्रैल तक सिर्फ सत्तर कार्य दिवसों में चौबीस हजार सात सौ उनहत्तर मामलों का निपटारा किया है।
Site Admin | मई 12, 2024 2:45 अपराह्न
झारखण्ड उच्च न्यायालय ने पिछले 70 दिनों में 24 हजार 769 मामलों का निपटारा करते हुए एक रिकॉर्ड कायम किया
