जमशेदपुर के गोपाल मैदान बिष्टुपुर में 13 मार्च से 21 मार्च तक स्वदेशी मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें मेजबान झारखंड सहित पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, और तमिलनाडु समेत विभिन्न राज्यों से 300 स्टॉल धारकों की सहभागिता होगी। आयोजन समिति द्वारा आज बताया गया कि 13 मार्च को जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक सरयू राय इस मेला का उद्घाटन करेंगे। मेला में प्रवेश निःशुल्क रहेगा।
News On AIR | मार्च 13, 2024 10:16 पूर्वाह्न
झारखण्डः जमशेदपुर के गोपाल मैदान बिष्टुपुर में आज से स्वदेशी-मेला आयोजित