मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 6, 2025 4:37 अपराह्न

printer

झारखंड होमगार्ड और अग्निशमन विभाग की तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता आज से शुरु

झारखंड होमगार्ड और अग्निशमन विभाग की तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता आज से शुरु हो गयी है। रांची के धुर्वा स्थित होमगार्ड मैदान में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने इसका उदघाटन किया। इस मौके पर श्री गंगवार ने कहा कि यह प्रतियोगिता जवानों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करेगा।

मौके पर मौजूद होमगार्ड और अग्निशमन विभाग के डीजी अनिल पालटा ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रतियोगिता के माध्यम से जवानों के बीच प्रतिस्पर्द्धा की भावना को बढ़ावा मिलेगा।

इस प्रतियोगिता में कुल 450 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं , जो एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल सहित 10 खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।