झारखंड हाई कोर्ट ने नेशनल राइफल शूटर तारा शाहदेव मामले में आरोपी कौशल रानी और मुश्ताक अहमद को आज जमानत दे दी। इस मामले में सजायाफ्ता रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल, उसकी मां कौशल रानी और मुश्ताक अहमद की सजा के खिलाफ अपील पर सुनवाई हुई। मामले में कोर्ट ने कौशल रानी और मुश्ताक अहमद को जमानत दे दी। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की कोर्ट ने आठ अक्टूबर, 2023 को रंजीत कोहली को उम्रकैद, उसकी मां कौशल रानी को 10 साल की सजा और मुश्ताक अहमद को 15 साल की सजा सुनाई थी।
Site Admin | मई 14, 2024 9:32 अपराह्न
झारखंड हाई कोर्ट ने नेशनल राइफल शूटर तारा शाहदेव मामले में आरोपी कौशल रानी और मुश्ताक अहमद को आज मिली जमानत
