झारखंड हाईकोर्ट में आज धनबाद के दिवंगत जज उत्तम आनंद हत्याकांड के दोषियों लखन वर्मा और राहुल वर्मा की क्रीमिनल अपील पर सुनवाई हुई। इस दौरान अदालत ने सीबीआई कोर्ट से इस केस से जुड़े सभी साक्ष्य और घटना की सीसीटीवी फुटेज कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया। हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस रंगोन मुखोपाध्याय और जस्टिस प्रदीप श्रीवास्तव की डबल बेंच में दोनों दोषियों की याचिका पर सुनवाई हुई।
गौरतलब है कि धनबाद सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने दोनो दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।