झारखंड हाईकोर्ट ने खान विभाग के मंत्री रहते मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अपने रिश्तेदारों को जियाडा के औद्योगिक क्षेत्र- चान्हो में 11 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने के मामले में राज्य सरकार से चार सप्ताह में जवाब मांगा है।
अदालत ने सरकार से यह बताने को कहा है कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के आवेदन पर क्या कार्रवाई की गयी है। प्रार्थी ने हेमंत सोरेन पर नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।
इधर उच्च न्यायालय ने महिलाओं से छिनतई और लूट की घटना को गंभीरता से लिया है। सुनवाई के दौरान अदालत ने ऐसी घटनाओं में वृद्धि होने को कानून व्यवस्था की विफलता करार दिया है। अदालत ने रांची के एसएसपी को ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए तत्काल सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया।