झारखंड हाईकोर्ट ने झामुमो से निष्कासित विधायक लोबिन हेम्ब्रम की सदस्यता समाप्त किये जाने के स्पीकर न्यायाधिकरण के आदेश पर फिलहाल रोक लगाने से इनकार कर दिया है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद और न्यायाधीश अरुण कुमार राय की अदालत ने इस मामले में स्पीकर कोर्ट में सुनवाई से जुड़े सभी दस्तावेज पेश करने का निर्देश दिया है।
मामले की अगली सुनवाई चार सप्ताह बाद होगी। इस बीच भाजपा छोड़कर कांग्रेस से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले जय प्रकाश पटेल ने भी अपनी सदस्यता रद्द किये जाने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।