झारखंड हाईकोर्ट ने रांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ता गोपाल कृष्ण की दिन दहाड़े हुई हत्या पर स्वतः संज्ञान लिया है। हाईकोर्ट के निर्देश पर आज राज्य के डीजीपी, रांची एसएसपी व एसआईटी के नेतृत्वकर्ता कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए अदालत के समक्ष उपस्थित हुए। सभी अधिकारियों ने इस मामले में अब तक की गयी कार्रवाई से अदालत को अवगत कराया। अधिकारियों ने अदालत को बताया कि अधिवक्ता के हत्यारों की गिरफ्तारी कर ली गई है।
Site Admin | अगस्त 5, 2024 6:21 अपराह्न
झारखंड हाईकोर्ट ने रांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ता गोपाल कृष्ण की दिन दहाड़े हुई हत्या पर स्वतः संज्ञान लिया
