झारखंड हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा ईडी अधिकारियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामले की सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई की। अदालत ने मामले में मुख्यमंत्री की ओर से दाखिल जवाब पर ईडी के अधिकारियों से उत्तर मांगा। ईडी ने जवाब दाखिल करने के लिए तीन हफ्ते का समय मांगा जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। हाईकोर्ट ने ईडी अधिकारियों को पूर्व में दी गयी राहत को भी बरकरार रखा है।