अगस्त 6, 2024 9:32 अपराह्न

printer

झारखंड हाईकोर्ट ने जयप्रकाश भाई पटेल की विधानसभा सदस्यता रद्द करने के झारखंड विधानसभा अध्यक्ष के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर आज सुनवाई हुई

झारखंड हाईकोर्ट ने दलबदल के मामले में जयप्रकाश भाई पटेल की विधानसभा सदस्यता रद्द करने के झारखंड विधानसभा अध्यक्ष के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर आज सुनवाई हुई। मामले में कोर्ट ने विपक्ष के नेता अमर बाउरी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए झारखंड विधानसभा अध्यक्ष को मामले में जवाब दाखिल करने का निर्देश देते हुए जयप्रकाश भाई पटेल की सदस्यता रद्द करने संबंधी फाइल मांगा है।

 

इससे पहले याचिकाकर्ता की ओर से कोर्ट को बताया गया कि उन्हें बिना सुने हुए और बिना अवसर प्रदान किए हुए झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी सदस्यता रद्द कर दी है।