अगस्त 27, 2024 6:50 अपराह्न

printer

झारखंड हाईकोर्ट ने आज स्वतः संज्ञान लिये एक मामले की सुनवाई करते हुए मौखिक रूप कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल है

झारखंड हाईकोर्ट ने आज स्वतः संज्ञान लिये एक मामले की सुनवाई करते हुए मौखिक रूप कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल है। सिर्फ नेताओं और मंत्रियों को स्पेशल ट्रीटमेंट मिलता है। अधिवक्ता धीरज कुमार ने बताया कि शुक्रवार को भाजपा की युवा आक्रोश रैली के दौरान हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी काफी देर तक कांके रोड में जाम में फंसे थे।

 

इसके बाद अदालत के निर्देश पर आज डीजीपी, रांची डीसी, एसएसपी और ट्रैफिक एसपी अदालत में पेश हुए।