सितम्बर 6, 2024 11:47 पूर्वाह्न

printer

झारखंड: हाईकोर्ट के कड़े रुख के बाद झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने स्नातक प्रशिक्षित संयुक्त शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-2016 के 26 विषयों की मेरिट लिस्ट जारी की

झारखंड हाईकोर्ट के कड़े रुख के बाद झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने स्नातक प्रशिक्षित संयुक्त शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-2016 के 26 विषयों की स्टेट मेरिट लिस्ट जारी कर दिया है। इससे पहले न्यायाधीश दीपक रोशन की अदालत ने इस प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर दायर पांच दर्जन से अधिक याचिकाओं पर सुनवाई की।

 

इस दौरान अदालत ने परीक्षा की मेरिट लिस्ट जारी नहीं करने पर कड़ी नाराजगी जतायी और आज दिन के साढ़े ग्याहर बजे जेएसएससी के अध्यक्ष को अदालत में हाजिर होने का निर्देश दिया। इसके कुछ ही घंटे बाद आयोग की ओर से इस परीक्षा की मेरिट लिस्ट जारी कर दी गयी।