झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता आज हड़ताल को समाप्त कर अपने काम काज पर लौट आये हैं। बुधवार को जिस अधिवक्ता के खिलाफ एक्शन लिया गया था, उसे डबल बेंच से राहत मिल गयी है। गुरुवार को हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की बैठक हुई। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि मामले का निपटारे के बाद पहले की तरह सभी अधिवक्ता न्यायालय में उपस्थित होंगे। हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की अध्यक्ष ऋतु कुमार और महासचिव नवीन कुमार के संयुक्त हस्ताक्षर से पत्र जारी कर बैठक में लिए निर्णय की जानकारी हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं को भी दे दी गयी है।
Site Admin | मई 16, 2024 3:38 अपराह्न
झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता हड़ताल को समाप्त कर अपने काम पर लौटे
