झारखंड हाइकोर्ट ने राजधानी रांची में ट्रैफिक की लचर व्यवस्था को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की। जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय और जस्टिस दीपक रोशन की खंडपीठ ने पक्ष सुनने के बाद नाराजगी जताते हुए मौखिक रूप से कहा कि ऐसा लगता है कि राजधानी रांची में ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। खंडपीठ ने कहा कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी और रांची नगर निगम यह सुनिश्चित करें कि ट्रैफिक व्यवस्था सुगम बनी रहे तथा जाम की समस्या उत्पन्न न हो।
खंडपीठ ने राज्य सरकार को रांची में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर दीर्घकालीन योजना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।