झारखंड के हजारीबाग जिले के टाटीझरिया थाना क्षेत्र में आज सुबह हुई एक मुठभेड़ में तीन शीर्ष नक्सली मारे गए। इन नक्सलियों को पकड़ने पर बड़े इनाम की घोषणा की गई थी। सुरक्षा बलों ने मौके से ए के-47 राइफल सहित कई हथियार बरामद किए हैं। यह संयुक्त अभियान हजारीबाग पुलिस और केन्द्रीय सुरक्षा औद्योगिक बल-सीआरपीएफ 209 कोबरा बटालियन द्वारा चलाया गया।
इस बीच, पलामू जिले के मनातू जंगल क्षेत्र में कल हुई एक मुठभेड़ में टीएसपीसी का एरिया कमांडर भी मारा गया। नक्सलवाद के खात्मे के लिए पुलिस और सुरक्षा बल नियमित रूप से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में संयुक्त रूप से तलाश अभियान चला रहे हैं।