झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग में दस हज़ार पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें छह हजार पदों पर महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
विभाग नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू करने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है ताकि लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मिल सके।