झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने माओवादियों की साजिश नाकाम कर दी है। पुलिस बलों ने विशेष अभियान के दौरान नक्सलियों के शिविर को नष्ट कर दिया है।
बम निरोधक दस्ते ने 28 से अधिक आईईडी बम के साथ भारी मात्रा में गोला-बारूद जब्त कर नष्ट कर दिए। पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने आकाशवाणी समाचार को बताया कि प्रतिबंधित नक्सली गुट भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-माओवादी के सदस्यों द्वारा टोंटो थाना क्षेत्र के जंगली क्षेत्र में हथियार और गोला-बारूद छिपाकर रखे जाने की सूचना पर जिकी-इकिर जंगल क्षेत्र में अभियान चलाया गया था।
इस बीच, सुरक्षा बलों ने हजारीबाग जिले के उरीमारी से एक नक्सली को गिरफ्तार भी किया है। हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक राजन गंझू ने बताया कि गिरफ्तार माओवादी न्यू बिरसा प्रोजेक्ट में पेलोडर मशीन में आग लगाने की घटना में शामिल था।