जनवरी 22, 2026 6:39 अपराह्न

printer

झारखंड: सुरक्षा बलों और सीपीआई उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़, 15 से अधिक माओवादी मारे गए

झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षा बलों को आज बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा बलों और सीपीआई (माओवादी) उग्रवादियों के बीच आज सुबह सारंडा जंगल में हुई मुठभेड़ में 15 माओवादियों के मारे गए।

इस कार्यवाई में कुख्‍यात माओवादी पतिराम मांझी उर्फ ‘अनल’ भी मारा गया। पतिराम मांझी पर एक करोड रुपये का ईनाम घोषित था। इसके अलावा दो अन्‍य माओवादी राजेश मुंडा और बुलबुल भी मारे गये हैं।

जिन पर दो-दो लाख रुपये का ईनाम था। चाईबासा के पुलिस अधीक्षक अमित रेनू ने बताया कि यह मुठभेड जराईकेला थाना क्षेत्र में हुई। मौके से हथियार और अन्‍य सामग्री बरामद की गई है। उन्‍होंने यह भी बताया कि वन क्षेत्र में अभी तलाशी अभियान जारी है।