झारखंड सरकार ने केंद्र से जीएसटी मुआवजा का कम से कम 70 फीसदी राशि मुहैया कराने का आग्रह किया है। राज्य सरकार के मुताबिक पिछले पांच साल में जीएसटी मुआवजा 41 हजार करोड़ रुपये था, लेकिन झारखंड को सिर्फ 14 हजार करोड़ रुपये ही मिल सके।
राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा है कि राज्य सरकार को केंद्र से सहयोग की दरकार है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों राजस्थान के जैसलमेर में वित्त मंत्रियों के सम्मलेन में उन्होंने यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया है।