मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 23, 2024 4:56 अपराह्न

printer

झारखंड सरकार ने केंद्र से जीएसटी मुआवजा का कम से कम 70 फीसदी राशि मुहैया कराने का आग्रह किया

झारखंड सरकार ने केंद्र से जीएसटी मुआवजा का कम से कम 70 फीसदी राशि मुहैया कराने का आग्रह किया है। राज्य सरकार के मुताबिक पिछले पांच साल में जीएसटी मुआवजा 41 हजार करोड़ रुपये था, लेकिन झारखंड को सिर्फ 14 हजार करोड़ रुपये ही मिल सके।

 

राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा है कि राज्य सरकार को केंद्र से सहयोग की दरकार है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों राजस्थान के जैसलमेर में वित्त मंत्रियों के सम्मलेन में उन्होंने यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया है।