झारखंड सरकार ने आगामी वित्त वर्ष में जाति आधारित जनगणना कराने की घोषणा कर दी है। विधानसभा के बजट सत्र में कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के प्रश्न के उत्तर में कैबिनेट मंत्री दीपक बिरुआ ने कहा कि सरकार अगले वर्ष में जाति आधारित जनगणना करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार फरवरी 2024 में हुई कैबिनेट की बैठक में इस सिलसिले में एक प्रस्ताव को पहले ही मंजूरी दे चुकी है।
Site Admin | मार्च 25, 2025 9:30 पूर्वाह्न
झारखंड सरकार ने आगामी वित्त वर्ष में जाति आधारित जनगणना कराने की घोषणा की
