दिसम्बर 28, 2024 9:18 अपराह्न

printer

झारखंड सरकार के वित्तमंत्री राधा कृष्ण किशोर ने आज पलामू प्रमंडल के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल का औचक निरीक्षण किया

झारखंड सरकार के वित्तमंत्री राधा कृष्ण किशोर ने आज पलामू प्रमंडल के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले डॉक्टरों की उपस्थिति जांच की और पूरे अस्पताल परिसर का जायजा लिया। श्री किशोर ने मरीज़ों  से अस्पताल की व्यवस्था पर भी बातचीत की। वित्त मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करने के  पक्षधर हैं लेकिन जमीनी स्तर पर सहयोग नहीं मिल रहा है, जिसकी वजह से मरीज़ों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश दिया और कहा कि अगली बार कमियां पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।