राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर आज और कल विशेषज्ञों के साथ बजट पूर्व चर्चा करेंगे। दो दिनों के इस कार्यक्रम में चार सत्र आयोजित किये जायेंगे। श्री किशोर ने बताया कि सरकार आगामी बजट के लिए विभागवार चर्चा करेगी। इस संगोष्ठी में जनता से मांगे सुझावों पर भी विचार किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट मुख्य रुप से स्वास्थ्य, शिक्षा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर केन्द्रीत होगा। गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से प्रारंभ होगा। 27 मार्च तक चलने वाले इस सत्र में 3 मार्च को बजट पेश किया जायेगा।
Site Admin | जनवरी 16, 2025 11:22 पूर्वाह्न
झारखंड सरकार आज से आगामी बजट के लिए विभागवार चर्चा शुरू करेगी
