झारखंड समेत देश के सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों में अब विदेशी विद्यार्थियों के लिए पच्चीस प्रतिशत अतिरिक्त सीटें होंगी। यूजीसी ने इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी हैं। इसके तहत उच्च शिक्षण संस्थानों में स्नातक और स्नातकोत्तर में नामांकन के लिए उपलब्ध सीटों के अतिरिक्त ये सीटें हांगी। वहीं, स्टेडेंट्स एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत भी इन सीटों पर विदेशी विद्यार्थियों का नामांकन हो सकेगा। आयोग ने यह भी कहा है कि अगर किसी पाठ्यक्रम में विदेशी विद्यार्थी नहीं मिलते हैं तो उन सीटों पर अन्य विद्यार्थियों का नामांकन नहीं होगा।
Site Admin | मई 4, 2024 6:58 अपराह्न
झारखंड समेत देश के सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों में अब विदेशी विद्यार्थियों के लिए पच्चीस प्रतिशत अतिरिक्त सीटें होंगी
