राज्य सरकार शराब के खुदरा कारोबार से हटने जा रही है। अब यह कारोबार निजी हाथों में सौंपा जाएगा। राज्य सरकार ने उत्पाद नीति 2025 को अधिसूचित करने के लिए आपत्तियां मांगी हैं। झारखंड बिवरेज कॉरपोरेशन (जेएसबीसीएल) अब सिर्फ थोक कारोबार करेगा। प्लेसमेंट एजेंसियों के जरिए हो रही खुदरा बिक्री बंद होगी। एक मार्च से शराब की खुदरा बिक्री व्यापारियों के माध्यम से होगी। उत्पाद विभाग दुकानें आवंटित करने के लिए आवेदन मांगेगा। लॉटरी के जरिए दुकानों की बंदोबस्ती होगी।
Site Admin | फ़रवरी 9, 2025 1:46 अपराह्न
झारखंड: शराब के खुदरा कारोबार से हटने जा रही है राज्य सरकार
