मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 29, 2024 3:11 अपराह्न

printer

झारखंड: शत प्रतिशत मतदान के लिए राज्यभर में अभियान जोरों पर

लोकतंत्र के महापर्व में शत प्रतिशत मतदान को लेकर राज्यभर में कई अभियान चलाये जा रहे हैं। सरायकेला खरसावां में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने चुनाव जागरूकता को लेकर हस्ताक्षर और सेल्फी अभियान की शुरुआत की। इस दौरान जिले के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। उपायुक्त ने कहा कि जिले के सभी सरकारी कार्यालय में हस्ताक्षर अभियान और सेल्फी अभियान प्रारंभ की जाएगी, ताकि अधिक से अधिक लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा सके। इधर सरायकेला नगर पंचायत में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान, इस स्लोगन के साथ महिलाओं ने रंगोली बनाई। साथ ही ज्यादा से ज्यादा वोटरों को कैसे जागरूक करें इस अभियान के तहत उपस्थित लोगों को जानकारी दी गई।