मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 29, 2024 8:14 अपराह्न

printer

झारखंड वोटर अवेयरनेस कॉन्टेस्ट के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया

झारखंड वोटर अवेयरनेस कॉन्टेस्ट के 41 विजेताओं को आज रांची के निर्वाचन सदन स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया। झारखंड वोटर अवेयरनेस कॉन्टेस्ट चार कैटेगरी में आयोजित किया गया था। इसमें शार्ट फिल्म कैटेगरी में रंजीत कुमार को प्रथम पुरस्कार के रूप में 50 हजार रुपये नगद के साथ शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं म्यूजिक वीडियो कैटेगरी में सोलोमोन दास को प्रथम पुरस्कार के रूप में 50 हजार रुपये नगद, जबकि रील्स कैटेगरी में प्रथम अजय कुमार को 10 हजार रुपये, पोस्टर कैटेगरी में प्रथम सूरज कुमार को 15 हजार रुपये नगद के साथ शील्ड और प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया। ये सभी चार कैटेगरी अलग-अलग सब कैटेगरी में विभक्त था। इन सभी कैटेगरी के प्रथम, द्वितीय और तृतीय के साथ स्पेशल मेंशन के कुल 41 विजयी प्रतिभागियों को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा सहित अन्य पदाधिकारियों पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि प्रतिभागियों की रचनात्मक्ता से मतदाताओं में जागरूकता आएगी। साथ ही झारखंड का मतदान प्रतिशत भी बढ़ेगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला