अक्टूबर 28, 2024 10:24 पूर्वाह्न

printer

झारखंड विधानसभा चुनाव में शहरी मतदाता भागीदारी बढ़ाने के लिए छात्र-छात्राएं माता-पिता को लिखेंगे पत्र

झारखंड के आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान शहरी क्षेत्रों में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए एक विशेष पहल की गई है। इसके अंतर्गत स्‍कूलों में छठी से 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राएं मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपने माता-पिता को पत्र लिखेंगे। राज्‍य के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी के. रविकुमार ने बताया कि राज्‍य भर में सरकारी और निजी स्‍कूलों के छात्र-छात्राएं आज सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच पत्र लिखेंगे। उन्‍होंने कहा कि छात्र-छात्राएं और उनके माता-पिता तथा अभिभावक शाम 5 बजे से 7 बजे के बीच सोशल मीडिया पर हैशटैग मम्‍मी पापा वोट दो के साथ पत्रों को साझा करेंगे। मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह पहल व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (एसवीईईपी) कार्यक्रम का हिस्‍सा है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला