झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का काम आज समाप्त हो जाएगा। उम्मीदवार दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। पहले चरण में 13 नवंबर को 43 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। अब तक 748 उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को की जाएगी। उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकते हैं।
इस बीच, विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद राज्य के विभिन्न हिस्सों में तलाशी अभियान के दौरान 27 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की गई है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर 14 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।