झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की कोर कमिटी की आज दिल्ली में बैठक होगी। बैठक में प्रदेश भाजपा के नेताओं के अलावा केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे। इस दौरान पार्टी प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा होगी और सूची को अंतिम रुप दिया जायेगा। इससे पहले कल रांची में पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी और केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा की उपस्थिति में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई। बाद में श्री सरमा ने कहा कि कि एनडीए के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग पर लगभग सहमति बन गयी है। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी प्रत्याशियों की पहली सूची तैयार कर ली गयी है। चुनाव तिथि की घोषणा के तुरंत बाद प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जायेगी।