झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। झारखंड की मार्क्सवादी समन्वय समिति का विलय भाकपा माले के साथ हो रहा है। इसे लेकर आज धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में दोनों दलों की सामूहिक विलय एकता रैली आयोजित की जा रही है। वहीं 10 और 11 सितंबर को मैथन में दोनों पार्टियों के नेताओं की सामूहिक बैठक आयोजित होगी, जिसमें आने वाले चुनाव को लेकर रणनीति और सीट शेयरिंग पर चर्चा होगी। मासस के नेता और निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि आज सभी वामदलों को एक होना समय की जरूरत है।
Site Admin | सितम्बर 9, 2024 6:43 अपराह्न
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में राजनीतिक हलचल बढ़ गई