झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन है। इस चरण में राज्य के 43 निर्वाचन क्षेत्रों में 13 नवम्बर को वोट डाले जायेंगे। अब तक 748 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बरहेट से नामांकन भरा, जबकि विपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी ने चंदरक्यारी सीट और विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र कुमार महतो ने नाला सीट से पर्चा भरा है। नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्तूबर को होगी, 30 अक्तूबर तक नाम वापस लिये जा सकते हैं।
इस बीच विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद से तलाशी अभियान में राज्य के विभिन्न भागों से गैर कानूनी सामग्री और 27 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की गई है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में 14 एफआईआर दर्ज की गई हैं।