मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 24, 2024 10:23 पूर्वाह्न

printer

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन तेज

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन तेज हो गया है। इस चरण के तहत कल नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है। वहीं दूसरे चरण के तहत भी नामांकन प्रक्रिया जारी है जो 29 अक्टूबर तक जारी रहेगी।

 

भाजपा और झामुमो के कई दिग्गज प्रत्याशी आज अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करेंगे। झामुमो के वरिष्ठ नेता हेमंत सोरेन बरहेट से तो विपक्ष में प्रतिपक्ष के भाजपा नेता अमर बाउरी चंदनक्यारी से नामांकन दाखिल करेंगे। बरकट्ठा से अमित कुमार यादव और बरही से मनोज यादव भी पर्चा दाखिल करेंगे। सिमरिया से उज्ज्वल दास और भवनाथपुर से भानु प्रताप शाही नामांकन करेंगे।

 

वहीं हजारीबाग से प्रदीप साहू, बहरागोड़ा से डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, घाटशिला से बाबूलाल सोरेन, पोटका से मीरा मुंडा और जमशेदपुर पूर्वी से पूर्णिमा साहू नामांकन दाखिल करेंगी। इनके नामांकन में भी असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा मौजूद रहेंगे। चाईबासा से गीता बलमुचू, मझगांव से बड़कुंवर गगराई, चक्रधरपुर से शशि भूषण सामड नामांकन करेंगे।

 

जगन्नाथपुर से गीता कोड़ा, तोरपा से कोचे मुंडा, खूंटी से नीलकंठ सिंह मुंडा नामांकन करेंगे। वहीं रांची से सीपी सिंह, हटिया से नवीन जायसवाल, कांके से डॉक्टर जीतू चरण राम, मांडर से सन्नी टोप्पो नामांकन करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री एवं झारखंड के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहेंगे।

 

सिसई से डॉक्टर अरुण उरांव, गुमला से सुदर्शन भगत नामांकन करेंगे। सिमडेगा से श्रद्धानंद बेसरा, कोलेबिरा से सुजान जोजो, लातेहार से प्रकाश राम, डाल्टेनगंज से आलोक कुमार चौरसिया, विश्रामपुर से रामचंद्र चंद्रवंशी, छतरपुर से पुष्पा देवी भुईयां, बड़कागांव से राशन लाल चौधरी और खरसावां से सोनाराम बोदरा पर्चा भरेंगे।

 

एनडीए की ओर से आजसू पार्टी के विधायक डॉ लंबोदर महतो भी आज गोमिया सटी से पर्चा भरेंगे। इधर, लोहरदगा में आजसू प्रत्याशी नीरू शांति भगत भी आज नामांकन करें

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला