झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 43 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया जारी है। पहले चरण के लिए आज पांकी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डा. कुशवाहा शशि भूषण मेहता ने अपना नामांकन दाखिल किया। उधर, गढ़वा से झामुमो के संभावित प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर और भवनाथपुर से अनंत प्रताप देव ने अपनी नामजदगी के पर्चे दाखिल किये। झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से संजीव सरदार पोटका विधानसभा क्षेत्र से मंगल कालिंदी ने जुगसलाई से अपना नामांकन भरा।
पहले चरण के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। वहीं दूसरे चरण की 38 सीटों के लिए कल अधिसूचना जारी की जायेगी।
Site Admin | अक्टूबर 21, 2024 10:00 अपराह्न
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 43 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया जारी
