नवम्बर 21, 2024 8:44 पूर्वाह्न

printer

झारखंड: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दर्ज किया गया लगभग 68.45 प्रतिशत मतदान

झारखंड में कल दूसरे चरण के मतदान के दौरान अनुमानित 68.45 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि कल देर रात तक सभी मतदान केंद्रों की रिपोर्ट प्राप्त हो गयी है। सबसे अधिक अस्सी प्रतिशत से अधिक मतदान नाला विधानसभा क्षेत्र में दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि जांच के बाद आज दोपहर तक सभी ईवीएम विभिन्न स्ट्रांगरूम में जमा कर दी जाएंगी। स्ट्रांग रूम के आसपास त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है और सीसीटीवी कैमरों से गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।