नवम्बर 18, 2024 6:53 अपराह्न

printer

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए सभी प्रत्याशियों ने अपनी ताकत झोंकी

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए सभी प्रत्याशियों ने अपनी ताकत झोंक दी है। इस चरण में बरहेट, दुमका, शिकारी पाड़ा, देवघर, लिट्टीपाड़ा जैसी कई हाई-प्रोफाइल सीटों पर चुनाव होने हैं। अपने- अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों की धुआंधार चुनावी सभाएं जारी है। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन झामुमो के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,भाजपा के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजमहल में चुनावी सभा की और एनडीए की जीत का दावा किया।

 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान कई चुनावी रैलियां को संबोधित करेंगे। भाजपा प्रदेश प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने आज महेशपुर में रोड शो किया और लोगों से एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में वोट की अपील की। इसके बाद बरहेट और धनबाद मेें रैली करेेंगे।   लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के केंद्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान कोयलांचल में रोड-शो और रैली करेंगे।

 

इधर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज झारखंड के दौरे पर आएंगे। रांची में संवाददाताओं से बातचीत में श्री गांधी कांग्रेस की बातों को रखेंगे।
झामुमो की स्टार प्रचारक  कल्पना सोरेन गांडेय विधान सभा क्षेत्र में रोड शो करेंगी। इधर, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने संथाल में चुनावी सभा को संबोधित किया । उन्होंने एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में वोट की अपील करते हुए घुसपैठ को लेकर हेमंत सरकार पर जोरदार हमला बोला।