नवम्बर 18, 2024 6:52 अपराह्न

printer

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का प्रचार आज शाम समाप्त

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का प्रचार आज शाम समाप्त हो जाएगा। इस चरण में 38 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि बुधवार को कुल 38 विधानसभा क्षेत्रों के 14 हजार 218 बूथों पर मतदान होगा।

 

इनमें से 31 बूथों पर सुबह सात से शाम चार बजे तक ही मतदान होगा। रांची में सवांददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि 20 नवंबर को मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां कल अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाएंगी। इस चरण के चुनाव में किसी भी बूथ पर हेलीड्रापिंग से मतदान कर्मियों को नहीं भेजा जाएगा।  उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में  48 बूथ को यूनिक बूथ के रूप में विकसित किया गया है। श्री कुमार ने कहा कि निजी वाहन पर किसी तरह का बोर्ड, बैनर  लगा कर चलने पर कार्रवाई होगी।

 

उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से लेकर अब तक 196 करोड़ से अधिक की अवैध सामग्री और नकदी की जब्ती की जा चुकी है।