विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए प्रचार आज शाम समाप्त हो जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि 20 नवंबर को कुल 38 विधानसभा क्षेत्रों के 14 हजार 218 बूथों पर मतदान होगा। इनमें से 31 बूथों पर सुबह सात से शाम चार बजे तक ही मतदान होगा। रांची में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि 20 नवंबर को मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां 19 नवंबर को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाएंगी। इस चरण के चुनाव में किसी भी बूथ पर हेलीड्रापिंग से मतदान कर्मियों को नहीं भेजा जाएगा।
श्री कुमार ने कहा कि चुनाव का प्रचार खत्म होने के बाद निजी वाहनों पर बैनर या बोर्ड लगाने पर रोक रहेगी। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अबतक राज्य के विभिन्न हिस्सों से तलाशी अभियान के दौरान एक अरब 96 करोड़ रुपये जब्त किये गये हैं।