झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कल होने वाले मतदान के लिए व्यापक प्रबंध किये गये हैं। इस चरण में कल 43 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा।
दूसरे चरण में 38 सीटों के लिए इस महीने की 20 तारीख को मतदान होगा। वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। झारखंड के मुख्य चुनाव अधिकारी के.रवि कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से राज्य के विभिन्न हिस्सों से 179 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए 54 प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं।