झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन है। इस चरण में राज्य के 43 निर्वाचन क्षेत्रों में 13 नवम्बर को वोट डाले जायेंगे। अब तक सात सौ 48 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है।
कल एक दिन में पहले चरण के लिए दो सौ तिहत्तर प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्तूबर को होगी, 30 अक्तूबर तक नाम वापस लिये जा सकते हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद से तलाशी अभियान में राज्य के विभिन्न भागों से गैर कानूनी सामग्री और 27 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की गई है।