मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 26, 2024 8:07 पूर्वाह्न

printer

झारखंड विधानसभा चुनाव: एनडीए और इंडिया गठबंधन के नेता जन-समर्थन जुटाने के लिए एक-दूसरे पर लगा रहे आरोप-प्रत्यारोप

झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए और इंडिया गठबंधन के नेता जन-समर्थन जुटाने के लिए एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के चुनाव सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि एनडीए के लिए समर्थन बढ़ रहा है और लोगों ने हेमंत सोरेन सरकार को हटाने का मन बना लिया है। उन्होंने कांग्रेस पर टिकट बेचने का आरोप भी लगाया।

 

इस बीच, कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री इरफान अंसारी ने भाजपा पर पार्टी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करने और बाहरी लोगों को टिकट देने का आरोप लगाया। उन्होंने विश्वास व्‍यक्‍त किया कि राज्य में फिर से इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।