झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के चौथे दिन आज विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। भाजपा विधायक अनुबंधकर्मियों के नियमितीकरण समेत अन्य मुद्दों पर मुख्यमंत्री से जवाब चाहते थे। इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि विपक्ष धैर्य रखे, समय आने पर सरकार सभी सवालों के जवाब देगी।
मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी सदन के भीतर विपक्ष का हंगामा जारी रहा। सदन में उत्पन्न गतिरोध और शोरशराबे के कारण विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो ने भोजनावकाश के बाद ही सदन की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। सदन स्थगित होने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी के विधायक वेल में धरने पर बैठे हैं। नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी का कहना है कि जब तक मुख्यमंत्री युवाओं और अनुबंध कर्मियों के मुद्दे सहित अपने घोषणा पत्र के किये सारे वादे पर जवाब नहीं देंगे, तब तक वे सदन से बाहर नहीं जायेंगे।
इधर सत्ता पक्ष के विधायकों ने आरोप लगाया कि भाजपा लोकतंत्र के स्थापित परंपराओं और मर्यादाओं का माखौल उड़ा रही है। झामुमो विधायक सुदीव्य कुमार सोनू ने कहा कि विपक्ष जानबूझ कर विधानसभा की कार्यवाही नहीं चलने दे रही है।